गंगरेल बांध में पानी पहुँचा खतरे के निशान तक..छोड़ा गया 735 क्यूसेक पानी..

धमतरी ..छत्तीसगढ़ में आकर्षण का केंद्र बने रहे गंगरेल बांध जिसे पंडित रविशंकर जलाशय के नाम से भी जाना जाता है..में भी भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है..गंगरेल बांध में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है..जिसके चलते गंगरेल बांध के आसपास बसे गाँवो को अलर्ट पर रखा गया है..

बता दे की गंगरेल बांध में खतरे के निशान तक पानी पहुँचने पर बांध के आठ नम्बर के गेट को खोला गया है..और 735 क्यूसेक पानी रुद्री बैराज नदी में छोड़ा गया है..रुद्री बैराज नदी में 5000 क्यूसेक पानी की आवक है..जिसके चलते रुद्री बैराज नदी से सटे गाँवो में पानी घुसने की संभावना जताई जा रही है..जिसे देखते हुए बाढ़ प्रभावित गाँवो के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की रणनीति बनाई जा रही है..