ओडिशा से पानी छोड़े जाने पर..अचानक बढ़ा इंद्रावती का जल स्तर..प्रशासन अलर्ट पर…

जगदलपुर..मौसम विभाग के अल्टीमेटम के बाद बस्तर में प्रशासन अलर्ट पर है..बस्तर संभाग के नदी नालो का जलस्तर उफान पर पर है..प्रशासन बाढ़ प्रभावित गाँवो को चिन्हाकित कर लिया है..ताकि किसी अप्रिय घटना से निपटा जा सके..वही बस्तर संभाग के बीजपुर जिले में इंद्रावती नदी प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है…

बता दे की पिछले दो दिनों से बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश हो रही है..क्षेत्रीय नदी नालों के अलावा बस्तर की जीवनदायिनी कहे जाने वाले इंद्रावती नदी पर बाढ़ संकट मंडरा रहा है.
वही ओड़िशाके ख़ातिगुड़ा बांध से इंद्रवती नदी पर कल शाम पानी छोड़ा गया है..जिससे इंद्रवती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा हुआ है..जिसे देखते हुए जिले के अपर कलेक्टर ने तहसीलदारों,जनपद सीईओ,नगर पालिका सीईओ और जिले के समस्त 9 पुलिस थानों को अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए है..ताकि की किसी भी अप्रिय घटना या आपदा से समय रहते निपटा जा सके..