मामूली तूफान से रोज कई गांवों में ब्लैक आउट..कलेक्ट्रेट के सामने तार पर लटक रहा है मीटर…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) मुख्यालय में बिजली विभाग की लापरवाही थमने का नाम ही नही ले रही है,आये दिन हो रहे तेज आंधी तूफान से विद्युत पोलो पर करंट प्रभावित तारे लटक रही है..जिसे ठिक करने तक की फुर्सत विद्युत विभाग के पास नही है,ऐसा प्रतीत हो रहा है..

जहाँ जिले का मुखिया कलेक्टर बैठता हो,और समस्त शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन होता हो..उसी कलेक्टोरेट के ठीक सामने स्थित ट्रांसफार्मर में लगा हुआ मीटर पिछले सप्ताह भर से विद्युत पोल पर तार के सहारे लटक रहा है,बावजूद इसके कलेक्टोरेट पहुँचने वाले जिले के तमाम बड़े अफसरों का ध्यान नही गया…
 PicsArt 05 11 05.14.26
वैसे आंधी तूफान की वजह से आये दिन गाँवो में ब्लैक आउट की समस्या बनी रहती है,और जब कलेक्टोरेट में ही बिजली का हाल बेहाल है,तो गाँवो की तरफ कौन ध्यान देता है?…