7 सितंबर को तय हो जाएंगे कांग्रेस के प्रत्याशी, 35 सीटों पर प्रत्याशीयो नाम लगभग फाइनल…….

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सभी 90 सीटों के प्रत्याशी 7 सितंबर को तय हो जाएंगे। इस दिन होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी और चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे। इस बैठक में तय नाम ही एआईसीसी के पास भेजे जाएंगे। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा था कि कांग्रेस की पहली सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आ जाएगी। ब्लॉकों से पीसीसी के पास आए दावेदारों की सूची की छंटनी कर इसे स्क्रीनिंग कमेटी को सौप दिया गया है। इसी सूची के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य जिले और ब्लॉकों का दौरा कर दावेदारों के ताकत का परीक्षण कर रहे हैं। इसके आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य 6 सितंबर तक अपनी सूची तैयार कर लेंगे। ब्लॉकों, चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की सूची को सामने रखकर सात सितंबर को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी सीटों पर मंथन किया जाएगा। कांग्रेस लगभग 30 से 35 सीटों पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। शेष प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जाएगा। इस दिन सभी सीटों के प्रत्याशी तय हो जाएंगे। लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह में पार्टी 40 से 45 नामों की घोषणा कर सकती। शेष 45 नाम माह के अंत में या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में घोषित करेगी।
पुनिया आज आएंगे, तीन बैठक भी लेंगे …..
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का जहाज बिजली गिरने से नागपुर लौट गया। जहां से वे ट्रेन पर आकर रवाना होकर सुबह पहुंचेंगे। कांग्रेस की पूर्व निर्धारित सभी बैठकें यथावत रहेंगी। पुनिया आज समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति और चुनाव प्रचार समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद दूसरे दिन रविवार को वे सभी जिलों के प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा समन्वयकों की बैठक लेकर प्रत्याशियों के बारे में रायशुमारी करेंगे।