लापरवाह शिक्षकों पर शख्त हुआ विभाग..आधा दर्जन से ज्यादा अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी!

सूरजपुर. कलेक्टर दीपक सोनी व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में प्रेमनगर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह व उनकी टीम ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदननगर में हायर सेकंडरी अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित थी. लेकिन प्रभारी प्राचार्य रामनारायण चंद्रा बिना किसी जानकारी के अनुपस्थित थे. साथ ही व्याख्याता ईश्वर प्रसाद सिंह नेताम, बलदेव सिंह जगत, चंदन सिंह कंवर, देवनारायण सिंह, घासी राम राठिया, सत्येंद्र पाल यादव, हरिश्चन्द्र वर्मा, सहायक शिक्षक शांति राजपूत, आदित्य शर्मा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर गायब थे.

वहीँ निरीक्षण के क्रम में शासकीय हाई स्कूल महेशपुर में स्कूल लगने के समय तक कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था. जिसके बाद बीईओ श्री सिंह और एबीईओ प्रताप सिंह पैकरा ने विद्यार्थियों को प्रार्थना कराया. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुधा कंवर, व्याख्याता भजन सिंह मरकाम, मृत्युजंय पांडेय, अशोक सिंह कंवर अनुपस्थित पाए गए. जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है.

इसके अतिरिक्त माध्यमिक शाला हरिहरपुर में राम सिंह आण्डिल्य, प्राथमिक शाला हरिहरपुर में ठाकुर राम करियाम, माध्यमिक शाला रामेश्वरनगर में परसराम आयाम अनुपस्थित पाए गए. वहीं प्राथमिक शाला कौशलपुर के शिक्षक सुनील कुमार तिग्गा तीन दिनों से अनुपस्थित पाए गए. जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.