भाजपा से बागी नेताओं पर चला संगठन का डंडा..पार्टी से निष्कासित कर दिए गए नेताम के करीबी नेता..

बलरामपुर…भाजपा से बागी हुए नेताओं पर संगठन के अनुशासन का डंडा चला है..भाजपा ने जिले के स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है..

दरसल जिले के रामानुजगंज विधानसभा सीट से टिकट बंटवारे के बाद से ही पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बागी तेवर अख्तियार कर लिया था..स्थानीय भाजपा पदाधिकारी प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे थे.

बता दे की रामानुजगंज विधानसभा सीट से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम समेत आधा दर्जन नेता टिकट के दावेदार थे..पर पार्टी ने रामकिशुन सिह को टिकट दे दिया ..जिसके बाद से ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विनय पैकरा,धीरज सिहदेव के नेतृत्व में बगावत कर दी थी..और पार्टी में सामूहिक इस्तीफे के दौर भी चला था..पर अब विनय पैकरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है..जो भाजपा के लिए सिरदर्द बन बैठे है..

वही भाजपा संगठन ने प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक की अनुशंसा पर जिला महामंत्री अनूप तिवारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरज सिहदेव,दीनानाथ यादव मंडल अध्यक्ष बलरामपुर, ललन यादव मंडल अध्यक्ष रामानुजगंज को निष्कासित कर दिया है…