छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) ने किया स्वस्थ्य मंत्री का किया घेराव …

रायपुर जोगी छात्र संगठन के नजीब असरफ आयुष यूनिवर्सिटी प्रभारी और अविनाश अनंत छात्र नेता के  नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का चार सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव किया गया इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पुलिस ने आधे रास्ते पे रोक लिया जिससे  पुलिस और छात्रों के बीच में झड़प हो गयी जिससे छात्रों में खूब नाराजगी देखी गयी।
      छत्राओं का कहना है कि आयुष यूनिवर्सिटी के नर्सिंग छात्रों का अब तक प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम की घोषणा नही किया गया है और 2/06/2018 को पूरक परीक्षा का आयोजन किया गया है एवं छात्रों का नामंकन अब तक आबंटित नही किया गया है औऱ जिनको नामंकन दिया गया हैं वह अस्थाई कहा जा रहा है इससे पूर्व में छात्रों का पुनः गणना एवं पुनः मूल्यांकन का फार्म डाला गया था जिसका भी परिणाम अब तक नही दिया गया हैं और परीक्षा ले लिया गया है जिससे छात्रों में खूब आक्रोश देखा गया।
      आयुष यूनिवर्सिटी के प्रभारी नजीब असरफ ने कहा कि अगर छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले छात्रों का पूरक परीक्षा लेना ये कहा का न्याय हैं पहले परीक्षा परिणाम घोषित करे उसके बाद ही पूरक परीक्षा लिया जाये ये आयुष यूनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
    जोगी छात्र संगठन के छात्र नेता अविनाश अनंत ने इस मामले में आगे बताते हुए कहा कि इससे बुरा दिन हम छात्रों के लिए नही हो सकता कि यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया गया नामंकन क्रमांक अस्थायी हो जिससे हम छात्रों के भविष्य में बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
        छात्रों ने कहा कि हमारी मांगें अगर शासन पूरी नही करती तो छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) पूरे प्रदेश में आयुष यूनिवर्सिटी के इन कार्यों का पूरे जोर सोर से विरोध करेंगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नजीब असरफ, अविनाश अनंत ,योगेंद्र धृतलहरे, अविनाश साहू,इमरान रजा,नईम जौहरी,बिसेन वर्मा,अजय देवांगन,तरुण सोनी,सालेहा आफरीन,बंटी,चेतन आदिल सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित थे ।