एट्रोसिटी एक्ट दुरुपयोग रोकने प्रार्थना सभा.. रायपुर पॉवर कंपनी मुख्यालय गेट में हुआ आयोजन

रायपुर एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने संबंधित सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी 20 मार्च के फैसले को बदलने सरकार द्वारा जो बिल पास कर कानून बनाया गया है .उसका पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहा है .उसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ सर्व हित संघ द्वारा संध्या 5.30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के बाहर प्रार्थना सभा आयोजित की गई.  छत्तीसगढ़ सर्वहित संघ द्वारा 6 सितंबर 2018 को विरोध प्रदर्शन करने का निश्चय किया गया था. इस हेतु प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों से बंद का समर्थन करने  आवाहन किया गया था जिसको व्यापक समर्थन मिला और अनेक कर्यालयोें में अधिकतर कुर्सियां खाली पाई गई. कई कार्यालयों में बंद की स्थिति दिखी.

सर्व हित संघ के सदस्यों द्वारा आज सांसद छाया वर्मा एवं श्री रमेश बैस के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने सामान्य पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए सांसदों से निवेदन किया. छत्तीसगढ़ सर्वहित संघ द्वारा संसद में सामान्य पिछड़ा वर्ग के पक्ष को ना रखने के लिए सांसद छाया वर्मा के समक्ष प्रदर्शन कर अपना पक्ष रखा।