डे-नाइट टेस्ट मैच में बना रिकार्ड..इस खिलाड़ी ने जड़ा तूफ़ानी तिहरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार तिहरा शतक जड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया.

डे-नाइट टेस्ट मैच के इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही यह वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है. वॉर्नर तिहरा शतक जड़ने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने गए हैं. डे-नाइट टेस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने तिहरा शतक लगाया था. अजहर अली ने 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन बनाए थे. जो डे-नाइट टेस्ट का पहला तिहरा शतक था.

टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का यह सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 253 रन था, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2015 में पर्थ में खेले गए टेस्ट में बनाया था. एडिलेड में उन्होंने मोहम्मद अब्बास के ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपने 300 रन पूरे किए.