नैला चौकी प्रभारी देर शाम तक मिडिया से छुपाया रखा नकली नोट खपाने वाले आरोपी की जानकारी.. लेनदेन करने का आरोप..

जांजगीर चांपा। नैला चैाकी प्रभारी पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगा है. नकली नोट खपाते युवक को नैला पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इस कार्यवाही करने में इतनी देर लगाई की एक आरोपी मौके पर पकड़ा गया मगर दूसरा आरोपी फरार हो गया । आरोपी से पुलिस ने 50 रूपये के 13 नेाट बरामत किये हैं.

मामले की जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपीयो को बचाने के लिए लेनदेन करने की बात भी सामने आ रही थी। लेकिन काफी समय बाद खबर मिडिया को लग गई. पूरी जानकारी लेने के लिए जब नैला चैकी प्रभारी से संपर्क किया गया तो संपर्क नही हो पाया. नैला चैकी प्रभारी को इसका आभास हो गया था कि अब काम नही बनने वाला. फिर मजबूरन आरोपी को नैला चैकी लाया गया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई। खबर की जानकारी लेने जब फिर नैला प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होने बताया अभी पुछताछ चल रहा है लेकिन पूरी जानकारी देने मे असमर्थता जताया। और न ही यह खबर की जानकारी पुलिस द्वारा बनाये गये व्हाटसअप गु्रप मे आया। इससे यही आंशका जाहिर की जा सकती है कि आखिरकार नैला पुलिस इस खबर को मिडिया से क्यो छुपा रहा था. बड़ा सवाल है. मिडिया द्वारा जब किसी भी खबर की जानकारी संबंधित थाने से पुछने पर आधे आधूरी जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है । यहां तक पुलिस द्वारा बनाये ग्रुप मे भी इस प्रकार की खबर को छुपाया जाता है।