रिषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर गंभीर बोले.. धोनी जैसा मैच खत्म करते थे. पंत वैसा ही करें!.

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को लेकर कहा है कि उन्हें बल्लेबाजी में थोड़ा और कंसिस्टेंट होना होगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनपर काफी भरोसा जता रही है. रविवार को हुए पहले वनडे में पंत ने 69 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली थी. इसमें श्रेयस अय्यर ने 70 रन बनाए थे और दोनों ने मिलकर 114 रनों की साझेदारी की थी वो भी चौथे विकेट के लिए. भारत ने विंडजी को 288 रनों का टारगेट किया था जो टीम ने चेस कर लिया.

पंत के प्रदर्शन पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, पंत सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं ऐसे में उन्हें प्रदर्शन करना होगा. वो टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेल रहे हैं लेकिन वो उसका हिस्सा जरूर हैं. उन्हें अपने 60 और 70 रनों को 100 में बदलना होगा और अंत में एमएस धोनी जैसा मैच खत्म करना होगा.

बता दें कि पंत को लगातार उनके प्रदर्शन के चलते ट्रोल किया जा रहा था जहां कभी उनकी तुलना एमएस धोनी से की जाती थी तो वहीं कभी ये कहा जाता था कि उन्हें टीम से बाहर निकालकर किसी और को मौका देना चाहिए.