हफीज के आलराउंडर प्रदर्शन से श्रीलंका हुई धराशायी….

मोहम्मद हफीज के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 113 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 1 की बढ़त बना ली.हफीज ने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 140 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया. उन्होंने इसके बाद 35 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 44 . 4 ओवर में 213 रन पर आउट हो गई.

तेज गेंदबाज उमर गुल ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मार्च में घुटने के आपरेशन के बाद पहला मैच खेल रहे गुल ने पांच ओवर के पहले स्पैल में कुशाल परेरा :07: और दिमुथ करूणारत्ने :00: को आउट करने के बाद अंतिम विकेट के रूप में लसिथ मलिंगा को आउट करके पाकिस्तान को जीत दिलाई.श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 62 गेंद में सर्वाधिक 59 रन बनाए. उन्हें शाहिद अफरीदी ने आउट किया. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी 44 रन की पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका की हार तय हो गई थी.