चाहर का कहर बरक़रार..इस बार 6 गेंद पर हैट्रिक स‌हित लिए 4 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दीपक चाहर ने एक बार फिर अपनी बोलिंग से कहर मचाया है.. चाहर ने 3 दिन में दूसरी बार हैट्रिक ली है. चाहर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में राजस्‍थान की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए 6 गेंद पर ही 4 विकेट लिए हैं..

दीपक चाहर की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 99 रन ही बना सकी. चाहर ने 6 की इकोनॉमी से 18 रन देकर चार वि‌केट लिए. चाहर का कहर विदर्भ पर 13वें ओवर में टूटा. उन्होंने पहली गेंद पर रुषभ राठौड़ को अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद चाैथी पर दर्शन नालकंडे, पांचवीं गेंद पर श्रीकांत और ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षय वाडकर को अपना निशाना बनाकर हैट्रिक ली. विदर्भ की ओर से सर्वाधिक 24 रन अक्षय कोलहर ने बनाए.

बता दें की, दो दिन पहले दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए.. आखरी T-20 मैच में सात रन देकर हैट्रिक सहित 6 विकेट लिए थे..और इस कारनामे के बाद वह इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं..