टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार.. बल्लेबाज ऋषभ पंत व गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चमके…

आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार हैं. वहीं, युवा बल्लेबाज रिषभ रंत और तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर आ गए हैं. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 123 रन की पारी खेले वाले विराट कोहली को 14 अंक का फायदा मिला है. उनका कुल अंक 934 हो गया है. इसके साथ ही विराट कोहली की न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पर बढ़त सात अंक से बढ़कर 19 अंक हो गई है…

युवा बल्लेबाज रिषभ पंत को 11 पायदान का फायदा मिला है. और वह 48 स्थान पर आ गए हैं. इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को दो पायदान का फायदा मिला है और वह टॉप 15 में जगह बनाने में सफल हो गए हैं…

गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की रैंकिंग में दो स्थान का इजाफा हुआ है और वह 24 वें स्थान पर पहुंच गए हैं…