अंधे कत्ल का खुलासा, जमीन विवाद को लेकर की हत्या की साजिश, आरोपी पहुंचे हवालात

छिंदवाड़ा जिले के पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या के आरोप में मृतक के जीजा समेत 6 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में जमीन विवाद को लेकर हत्या की साजिश रची गई थी । दरअसल शनिवार के दिन पीपलपानी जलाशय में शव के कई टुकड़े मिले थे, जिसकी शिनाख्त मुलताई के खेड़ी देवीनाला निवासी नलिंद के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले में तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक पांच दिन पहले अपने घर से निकला था, मृतक की मां ने बताया कि उसे दो दोस्त साथ लेकर गए थे, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।

पुलिस ने नलिंद हत्याकांड में सोमवार को उसके जीजा देवीलाल, बीजीलाल, दुर्गेश, विजय, फिरोज और ब्रजलाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नलिंद की बहन ने देवीलाल से लव मैरिज की थी। जमीन का विवाद भी आरोपियों से था। जनवरी माह में नलिंद ने जीजी देवीलाल के साथ मारपीट कर उसे कुंए में धकेल दिया गया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। 15 मई को पेरोल पर बाहर आने के बाद से नलिंद इन्हें धमकाता था, जिसके बाद आरोपियों ने योजना बनाकर नलिंद को पीटा, गला दबाकर हत्या की और इसके बाद शव के 7-8 टुकड़े किए गए। बाद में उसे तालाब में फेंक दिया था।