अंतरराज्यीय तस्कर के ठिकाने में पुलिस की दबिश,, 15 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जप्त।

सतना के नागौद थाना अंतर्गत पोंडी गांव में अवैध शराब का कारखाना पकड़ा गया है,, लंबे समय से अवैध शराब बनाने का कारोबार यहाँ फल फूल रहा था,, करखने में देसी शराब बनाकर बाकायदा लेबल के साथ पूरे क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी,, नागौर पुलिस ने शराब कारखाने में छापा मारा और 15 लाख से जादा कीमत की सराब और पैकेजिंग मसीन जप्त की,, साथ ही मौके से 2आरोपियों को गिरफ्तार किया है,, कारखाना अंतरराज्यीय गांजा शराब तस्कर अनूप जैसबाल उर्फ जस्सा का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला 
अंतरराज्यीय सराब तस्कर अनूप जैसबाल के अवैध अड्डे का एक बार फिर भांडाफोड़ हुया,, तस्कर कंटेनरों से सराब की पयूपी (सराब का कच्चा मटेरियल) सतना जिले के पौड़ी गांव लाता था,, और फिर उससे सराब बनाकर पूरे जिले के गांवों में अबैध सराब सप्लाई करता था,, पुलिस की माने तो मुखबिर की सूचना पर नागौद पुलिस ने दबिश दी और सराब के अबैध कारखाने में छापा मारा,, पुलिस ने 15लाख कीमत की 900 लीटर पयूपी और चलीश पेटी तयार सराब जब्त की है,, यही नही सराब बनाने में स्तेमाल अन्य चीजें और पेकिंग मसीन भी मौके से मिली,, वही बड़ी मात्रा में खाली सीशी और लेवल भी जब्त किया,, इस सराब की कीमत लगभग पंद्रह लाख के ऊपर है,, पूर्व में भी अनूप जैसबाल उर्फ जस्सा के अवैध अड्डों में पुलिस छापा मारा चुकी है,, जहां से 45 लाख की अवैध शराब मिली थी,, इस मामले में मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है,, जबकि तस्कर अनूप जैसबाल सहित दो लोग फरार हो गए,, पुलिस इस पूरे मामलेे की जांच में जुटी है।