मुम्बई की फिल्म निर्माण संस्था ‘फ्रायडे फिल्म वर्क्स एण्ड ग्रास रूट एन्टरटेनमेंट’ ने भोपाल के कान्हा को लिया गोद..

फिल्म निर्माण संस्था ने बाघ कान्हा को गोद लिया

भोपाल : सोमवार, जनवरी 27, 2014, 17:43 IST
 

मुम्बई की फिल्म निर्माण संस्था ‘फ्रायडे फिल्म वर्क्स एण्ड ग्रास रूट एन्टरटेनमेंट’ ने 26 जनवरी, 2014 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में आगामी एक वर्ष के लिये बाघ कान्हा को गोद लिया। संस्था की ओर से श्री नीरज पाण्डे ने सहयोगी फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों के साथ उद्यान में दो लाख रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा किया। यह राशि बाघ कान्हा के पालन-पोषण पर खर्च की जायेगी।

उद्यान के संचालक श्री बी.पी.एस. परिहार ने बताया कि जन-साधारण में वन्य-प्राणियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से उद्यान में वन्य-जीव अंगीकरण योजना वर्ष 2009 से प्रारंभ की गई है। योजना में बाघ, तेंदुआ, सिंह, लकड़बग्घा, रीछ, मगर, घड़ियाल, अजगर आदि को एक माह से लेकर एक साल तक गोद लिया जा सकता है। इस मद में दी जाने वाली राशि पर गोद लेने वाले व्यक्ति या संस्था को आयकर अधिनियम की धारा 80 में छूट भी दी जाती है। अंगीकरण अवधि में जानवर को गोद लेने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों को नि:शुल्क वन विहार भ्रमण के लिये प्रवेश-पत्र भी उपलब्ध करवाये जाते हैं। योजना में अब तक 46 व्यक्ति-संस्थाओं द्वारा वन्य-प्राणियों को गोद लिया जा चुका है।