अम्बेडकर नगर ज्योतिबा फुले परिसर में बनेगी बाउण्ड्री वॉल

 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने किया भूमि-पूजन

भोपाल : सोमवार, जनवरी 27, 2014, 19:55 IST
 

चुनाव में जो वायदे किये थे, उन्हें पूरा करना शुरू कर दिया गया है। एक जनवरी से गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ के साथ एक रुपये किलो चावल भी मिलने लगा है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-26 अम्बेडकर नगर में ज्योतिबा फुले परिसर में बाउण्ड्री वॉल का भूमि-पूजन करने के बाद कही। बाउण्ड्री वॉल के लिये 4 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने ढाई लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भी भूमि-पूजन किया।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि आगामी मार्च माह से अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति के सभी परिवार, जो आयकर-दाता नहीं हैं, को एक रुपये किलो गेहूँ एवं एक रुपये किलो चावल मिलेगा। हाथ-ठेला चालकों एवं मजदूरों को भी इसी दर पर गेहूँ-चावल मिलेगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सभी को भोजन, मकान और रोजगार दिलवाने के प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने बतायाकि प्रदेश में उद्योगों को जिस कुशलता के व्यक्ति चाहिये, वैसी ही ट्रेनिंग विकासखण्ड-स्तर पर दिलवाई जायेगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि परम्परागत रोजगार की ट्रेनिंग भी दिलवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 50 हजार से 25 लाख रुपये तक के बैंक लोन की गारंटी सरकार देगी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राशि 15 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है।