आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मानदेय बढ़ाने पर राज्य सरकार का आभार

SHIVRAJ SINGH WITH ANGANBADI WORKER
SHIVRAJ SINGH WITH ANGANBADI WORKER

भोपाल

  • कुपोषण के विरुद्ध अभियान में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महती भूमिका 
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिला उप-कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि-मंडल 

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से आज आंगनवाड़ी उप-कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि-मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। राज्य सरकार ने हाल ही में आँगनवाड़ी उप-कार्यकर्ताओं का मानदेय 1500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2250 रुपये करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध अभियान में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखकर बेहतर मध्यप्रदेश बनाने में सहयोग करें। बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य राज्य सरकार की SSSSSप्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ‘स्कूल चलें हम” अभियान में भी सहयोग कर हर बच्चे का स्कूल में प्रवेश करवायें।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुपोषण अभियान, स्वागतम् लक्ष्मी और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राज्य सरकार ने मानदेय बढ़ाकर इनका उत्साह बढ़ाया है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के कियान्वयन में लगातार सहयोग करेंगे। इस मौके पर आयुक्त महिला-बाल विकास श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव उपस्थित थीं।