84 लाख 69 हजार की लागत से बनेंगी 7 महाविद्यालय में आदर्श प्रयोगशाला

भोपाल

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 महाविद्यालय में आदर्श प्रयोगशाला बनवाने के लिये 84 लाख 69 हजार 535 रुपये आवंटित किये गये हैं। आवंटित राशि से आदर्श प्रयोगशाला के लिये उपकरण क्रय किये जा सकेंगे।

शासकीय के.पी.एस. महाविद्यालय देवास को 13 लाख 84 हजार 890, कन्या पी.जी. उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर को 9 लाख 68 हजार 265, छत्रसाल पी.जी. महाविद्यालय पन्ना को 13 लाख 22 हजार 360, नेहरू पी.जी. महाविद्यालय बुढार को 10 लाख 35 हजार, पी.जी. महाविद्यालय सेंधवा को 10 लाख 24 हजार 800, माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय खण्डवा को 14 लाख 30 हजार और शासकीय गीतांजली कन्या महाविद्यालय भोपाल को 13 लाख 4 हजार 220 रुपये आवंटित किये गये हैं। आयुक्त उच्च शिक्षा ने उपकरणों की खरीदी में भण्डार क्रय नियमों का पालन करने के निर्देश संबंधित प्राचार्य को दिये हैं।