सागर महापौर एवं मझौली नगर परिषद् अध्यक्ष के लिये मतदान 6 जनवरी को

 

मतदान के दिन श्रमिकों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 30, 2013, 17:12 IST

नगर पालिक निगम, सागर के महापौर और नगर परिषद मझौली, जिला सीधी के अध्यक्ष पद के लिये 6 जनवरी, 2014 को होने वाले उप निर्वाचन में श्रमिक भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। दोनों ही क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा।

श्रमायुक्त श्री के.सी. गुप्ता ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी कर संबंधित कारखाना मालिकों और प्रबंधन से मजदूरों को मतदान की सुविधा देने के लिये इस दिन साप्ताहिक अवकाश देने, सातों दिन काम करने वाले कारखानों में दो-दो घंटे का अवकाश देने, सतत प्रक्रिया श्रेणी के कारखानों में बारी-बारी से मतदान की सुविधा देने के निर्देश दिये हैं।

श्रमायुक्त द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि उप निर्वाचन के दिन श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिये कारखाना प्रबंधन, कारखाना अधिनियम-1948 की धारा 52 का प्रयोग करते हुए साप्ताहिक अवकाश घोषित करें। इसी तरह सातों दिन कार्य करने वाले कारखाने श्रमिकों को दो-दो घंटे की सुविधा दें। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घंटे पूर्व बंद करें और दूसरी पाली दो घंटे बाद शुरू करें। निरंतरित प्रक्रिया वाले कारखानों में श्रमिकों के देय वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती किये बिना उन्हें बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाये। इसी तरह दुकान एवं संस्थान निर्धारित दिन बंद न रखते हुए 6 जनवरी (सोमवार) को बंद रखकर श्रमिकों को मतदान की सुविधा उपलब्ध करायें।