राजस्व अमला किसानों से मुलाकात का दिन तय करें..

विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 30, 2013, 19:10 IST
 

राजस्व और पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार किसानों से मिलने का दिन निश्चित करें। राजस्व वसूली में शीघ्रता लायें। किसानों को खसरा-नक्शा आदि समय पर प्राप्त हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाये। जिन जिलों में प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है, वहाँ राहत राशि वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। फौती नामांतरण का निपटारा शीघ्र करें। उन्होंने रायसेन जिले के सिलवानी और बेगमगंज तहसील के फौती नामांतरण के लिये शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा है कि जहाँ तहसील भवन नहीं हैं, वहाँ कलेक्टर से जमीन आवंटित करवाकर निर्धारित मापदण्ड और नक्शे के अनुसार भवन निर्माण कार्य शीघ्र करवायें।

श्री रामपाल सिंह आज मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 100 दिन में मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं को पूरा किया जाये। राजस्व अधिकारी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करें। किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाये।

राजस्व मंत्री ने कहा कि दृष्टि-पत्र में रखी गई प्रमुख बातों पर शीघ्र अमल किया जाये। सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर विभागीय योजनाओं और किसानों की जरूरतों को पूरा करने में तत्परता से कार्य करें।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री राजेश चतुर्वेदी, संयुक्त राजस्व आयुक्त डॉ. आर.के. द्विवेदी, उप संचालक विधि,(राजस्व) श्री अशोक गुप्ता, उप सचिव राजस्व श्री राजेन्द्र सिंह और उप राहत आयुक्त श्रीमती पुष्पा कुलैश उपस्थित थे।