दुनिया भी जाने मध्यप्रदेश की विकास उपलब्धियाँ और नवाचार

मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा जनसंपर्क अधिकारियों से चर्चा

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 26, 2013, 21:07 IST

जनसंपर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश में आम लोगों की बेहतरी के लिए हो रहे सभी महत्वपूर्ण विकास कार्यों के सुनियोजित प्रचार-प्रसार की अपेक्षा जनसंपर्क अधिकारियों से की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास, उपलब्धियों और श्रेष्ठ नवाचारों की जानकारी दुनिया भर में पहुँचाने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए संचार के आधुनिकतम साधनों का प्रभावी उपयोग किया जाए। श्री शुक्ल आज मंत्रालय में विभाग का विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनसंपर्क अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी इस दौरान मौजूद थे ।

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चौतरफा विकास हुआ है वहीं गरीब तथा कमजोर तबकों की भलाई की योजनाओं को उन तक पहुँचाने में सार्थक सफलताएँ हासिल हुई हैं। उन्होंने संचार माध्यमों के जरिए जनमानस में कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत भी बताई। श्री राजेंद्र शुक्ल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा अटल ज्योति अभियान सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल प्रचार-प्रसार के लिए विभाग की सराहना की।

सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव ने विभागीय कार्यप्रणाली तथा संरचना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क विभाग की विशिष्ट कार्यप्रणाली है। आमतौर से रोजाना देर रात्रि तक समाचार गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष बुजुर्ग पत्रकारों के लिए श्रद्धा निधि योजना प्रारंभ की गई है। इसके साथ ही अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को दुर्घटना बीमा योजना में शामिल किया गया है। जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत स्थापित मध्यप्रदेश माध्यम की गतिविधियों के बारे में भी जनसंपर्क मंत्री को अवगत करवाया गया। इस दौरान अपर सचिव श्री लाजपत आहूजा, अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम श्री सुरेश तिवारी, अपर संचालक श्री अनिल माथुर, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री प्रकाश गौड़ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने जनसंपर्क मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।