आओ बनाएँ मध्यप्रदेश ‘सम्मेलन’ 5 जनवरी से..

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2013, 15:51 IST
 

प्रदेश में आगामी 5 जनवरी, 2014 से आओ बनाएँ मध्यप्रदेश की भावना के विस्तार के लिए जिला स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन होगा। इन सम्मेलन में विभिन्न वर्गों की भागीदारी रहेगी। प्रदेश के सभी 51 जिले में प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में ये सम्मेलन होंगे और इनमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होंगे।

मुख्य सचिव श्री अंटोनी डि सा ने आज वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा कलेक्टरों से सम्मेलन की अवधारणा और स्वरूप के संबंध में चर्चा की। मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को ‘’आओ बनाएँ मध्यप्रदेश‘’ सम्मेलन के जिलों में व्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन के लिए विस्तृत निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सम्मेलनों में समाज के अलग-अलग तबकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिलों में अन्त्योदय मेलों के आयोजन, अन्न उत्सव के तहत रियायती दर पर खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम और नागरिकों को सामाजिक न्याय योजनाओं और अन्य कार्यक्रमों से अवगत करवाने संबंधी चर्चा भी हुई। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय श्रीमती अरुणा शर्मा और प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के. सुरेश ने भी कलेक्टरों को ‘’ आओ बनाएँ मध्यप्रदेश ‘’ सम्मेलन के संबंध में निर्देश दिए।