भेडाघाट.. संगमरमरी चट्टानों का गढ

 

भेड़ाघाट

भेड़ाघाट (जबलपुर) में संगमरमरी चट्टानों पर तेज प्रवाह से गिरता नर्मदा नदी का जल पर्यटकों को आकर्षित करता है। जबलपुर से 21 कि.मी. दूर संगमरमर की ऊँची दूधिया चट्टानों के बीच बहती हुई नर्मदा नदी अति सुंदर दृश्य उपस्थित करती है।इस स्थल पर पर्यटकों के लिए नौका विहार की सुविधा है।Sanchi Stup (www.mpinfo.org)

दर्शनीय स्थल

भेड़ाघाट के समीप चौसठ योगिनी मंदिर तथा गौरीशंकर मंदिर दर्शनीय हैं।

 

कैसे पहुंचे

 

वायु सेवा:- भेड़ाघाट के लिए निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर है लेकिन कुछ समय से यह बंद है।

रेल सेवा:- जबलपुर मध्य रेलवे के हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है।

सड़क मार्ग:- जबलपुर से भेड़ाघाट जाने के लिए बस, टैक्सियाँ उपलब्ध हैं।

ठहरने के लिए:- भेड़ाघाट अथवा जबलपुर में रूकने के विश्रामगृह, सर्किट हाउस, होटलें आदि उपलब्ध हैं।