दुल्हनों को भाया सेलिकॉन मेकअप

पूनम, गुड़गांव। शहर में शादियों की धूम है। उत्सव गार्डन की सजावट थीम बेस होने लगी है। भावी दुल्हनें पार्लरों में बॉडी पॉलिशिंग से लेकर सजने संवरने के अंदाज सीख भी रही है। इस वेडिंग सीजन में साज सज्जा के तरीके बदले हैं। हर साल कोई नई पद्धति आ जाती है। पहले ब्रश से दुल्हनों का मेकअप होता था। इसके बाद स्प्रे मेकअप आ गया। यानी बिना टच किए चेहरे पर मेकअप किया जाए। अब सेलिकॉन मेकअप बेस के जलवे हैं।

एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक और ब्यूटी एकेडमी की एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर गुंजन गौड़ बताती हैं कि इन दिनों सेलिकॉन मे मेकअप पसंद किया जा रहा है। इसमें मेक अप बेस सेलिकॉन का होता है। यह मेकअप चेहरे को नेचुरल दर्शाता है। इसमें यह पता नहीं चलता की गहरा मेकअप है। दूसरी ओर अगर चेहरे पर कोई रिंकल है, वह इसमें नजर नहीं आता है।

-दुल्हनें एक्सेसरीज पर ध्यान दे रही हैं। ब्राइडल ड्रेस और खास तौर पर एक्सेसरीज में इन बातों का ध्यान रख रही हैं, जिसे बाद में भी प्रयोग में लाया जा सके।

-सिर पर कम पल्ला और पारदर्शी दुपट्टा के कारण पूरे शरीर की सजावट दिखती है, इस कारण बाल बांधने का ट्रेंड अनिवार्य नहीं रह गया है। दुल्हनें अगर खूबसूरत बाल हैं, तो उन्हें खुला भी रख रही है। ताकि वे पूरी तरह अलग लुक में आ सकें।

– इस सीजन के पिछले सालों की तरह आई मेकअप बहुत हैवी नहीं हो रहे हैं। यह ट्रेंड दुल्हनों के मेकअप और आम जीवन में भी है। आंखों के मेकअप में ज्यादा से ज्यादा आंखे स्मोकी बनाई जा रही है। मगर होठों पर लाल, गुलाबी और आरेंज रंगों की गहरी लिपस्टिक का पर जोर। इस सीजन में होठों का मेकअप खास बन गया है।

– बॉडी पॉलिशिंग से लेकर नख शिख सजावट और स्पा आदि भी दुल्हनों के पैकेज का अंग है। केवल शादी के दिन ही नहीं बल्कि सौंदर्य निखार का असर हनीमून के समय भी बना रहे यह ध्यान दिया जाने लगा है।

शादी से पहले ले रही हैं सजने की ट्रेनिंग

पुराने समय में जिसकी शादी होती थी, उसे महीनों पहले उबटन आदि लगाकर दुल्हनों को तैयार किया जाता था। अब ब्यूटी क्लीनिकों में कामकाजी लड़कियों को भी शादी के बाद खुद को सजा कर रखे। इसके लिए 12 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में चार पांच किस्म की साड़ी पहनने, सौंदर्य को बनाए रखने और हेयर स्टाइल बनाए रखने की ट्रेनिंग दी जा रही है। भावी दुल्हनें समय निकाल कर इस ट्रेंनिग में भी खूब दिलचस्पी दिखा रही है।