NCP में लौटे दो और लापता विधायक.. सियासी संकट पर आज SC में सुनवाई

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एनसीपी के गायब 2 और नेताओं का पता चल गया है. एनसीपी नेता अनिल पाटिल और दौलत दरोदा कुछ दिनों से गायब चल रहे थे. इन दोनों को सोमवार को दिल्ली से मुंबई लाया गया है. कुछ दिनों से ये दोनों विधायक हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल में रूके हुए थे.

सुप्रीम कोर्ट ने मांगे ये दस्तावेज…

• राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश करने वाला पत्र.

• सरकार बनाने का दावा करने के लिए विधायकों के समर्थन की चिट्ठी देवेंद्र फडणवीस से मांगी गई है.

• राज्यपाल को सरकार बनाने की पेशकश करने वाली देवेंद्र फडणवीस की चिट्ठी भी मुहैया कराने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट को ये दस्तावेज केंद्र सरकार मुहैया कराएगी. इनकी पड़ताल के बाद ही शीर्ष अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ अब सोमवार को सुबह 10.30 बजे मामले की सुनवाई करेगी.