Breaking : चहेते ठेकेदारो को उपकृत करने के लिए जिला विपणन विभाग ने गुपचुप तरीके से जारी किया परिवहन, बारदाना, हमाली के लिए निविदा….. समाचार पत्रों मे प्रकाशन किये बगैर जारी किया निविदा..

जांजगीर चांपा। जिले में जिला विपणन विभाग ने नये सत्र से धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दिया है। परिवहन,बरदाना एवं हमाली के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। लेकिन जिला विपणन विभाग द्वारा निविदा का प्रक्रिया गुपचुप तरीके से कर रहा है। निविदा का प्रकाशन किसी समाचार पत्र मे प्रकाशित किये बगैर अपने चहेते ठेकेदार को उपकृत करने के लिए निविदा जारी कर दिया है। निविदा प्रक्रिया की जानकारी सिर्फ पूराने वर्षो से ठेकेदारी करते आ रहे उन्ही ठेकेदार को इसकी जानकारी है। बाकी लोगो को इसकी जानकारी नही है। जिला विपणन अधिकारी अपने लोगो को लाभ दिलाने के लिए यह काम कर रहा है। विभाग द्वारा इस प्रकार गुपचुप तरीके से निविदा प्रक्रिया जारी करने के पीछे अधिकारीयो की क्या मंशा है यह वे ही जाने सकते हैं। लेकिन नियम के अनुसार विभाग द्वारा किसी भी काम के लिए जारी निविदा का प्रकाशन समाचार पत्रो मे प्रकाशन कराना आवश्क होता हैं. जो विभाग द्वारा नही किया जा रहा है। ऐसे मे खास लोगो को ही लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस निविदा प्रक्रिया गिनते के जो अधिकारी के खास ठेकेदार है वही इस निविदा प्रक्रिया मे शामिल हो रहे हैं। बाकी अन्य लोगो को इसकी जानकारी तक नही है। विभाग किसी खास ठेकेदारों को ही क्यो निविदा की सूचना दी है, यह बड़ा सवाल हैं, आखिर विभाग के अधिकारीयों की क्या मंशा है यह समझ से परे हैं, लेकिन विभाग द्वारा इस प्रकार गुपचुप तरीके से निविदा प्रक्रिया कराना नियम विरूध हैं। इसके पहले भी इस प्रकार के प्रकरण सामने आये थे जिसके कारण विभाग के अधिकारीयों के मंशा पर सवाल उठे थे। लेकिन इस बार फिर से वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। विभाग द्वारा धान खरीदी के लिए परिवहन ,बरदाना, हमाली, सुतली,भुसा,व अन्य कार्यो के निविदा निकाला है। जिसका प्रक्रिया जारी है, जिले में खास गिनती के लोग आपस में समझौता करके निविदा प्राप्त कर लेते है। जिसकी जानकारी अन्य लोगो को नही होती। विभाग द्वारा हमेशा कुछ एक ठेकेदारो को लिए लाभ पहुचानें के लिए यह खेल किया जाता है। बाद में अधिकारी व ठेकेदार मिल कर परिवहन मे किलो मीटर का भारी हेराफेरी कर भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा देते है।