Weather Alert : इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घण्टों के दरम्यान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने या कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 16 व 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बदली-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान पूर्वांचल में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी सूचना है। पश्चिमी उ.प्र. में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दरम्यान सबसे अधिक 20 सेण्टीमीटर बारिश श्रावस्ती के भिन्गा में दर्ज की गयी। इसके अलावा बहराइच के नानपारा और खीरी के धौरहरा में 11-11, महाराजगंज के नौतनवा में नौ, महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, बलरामपुर, श्रावस्ती के कतर्नियाघाट , महाराजगंज में नौ-नौ, सिद्धार्थनगर के ककराही में आठ, बहराइच में सात, महाराजगंज के निचलौल में सात, श्रावस्ती के इकौना में सात,संत कबीरनगर के मेहंदावल में छह, खलीलाबाद में, सीतापुर के लहरपुर में पांच सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

इसी क्रम में कुशीनगर के पडरौना में पांच, सिद्धार्थनगर के बांसी में पांच, बाराबंकी के नवाबगंज में तीन, गोरखपुर में तीन, अमेठी के मुसाफिरखाना, डुमरियागंज में तीन-तीन, सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़, बरेली में तीन-तीन सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।