उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा मुहैया कराने कटिबद्ध बालको अस्पताल

कोरबा। बालकोनगर और कोरबा के नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बालको अस्पताल कटिबद्ध है। प्रचालन क्षेत्र के नागरिकों का स्वास्थ्य बालको प्रबंधन की प्राथमिकताओं में शामिल है। बालको अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में प्रबंधन ने हरसंभव कदम उठाए हैं। बालको ने कोविड की रोकथाम और उसके प्रति जागरूकता के लिए अभियान संचालित किए। उपचार केंद्र स्थापित किए गए। टीकाकरण को प्रोत्साहित किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों को विशेषज्ञ सेवाएं देने के लिए बालको अस्पताल साढ़े चार दशकों से कार्यरत है। अस्पताल के जरिए बालको कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के अलावा अन्य स्थानीय नागरिकों को भी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं दी जाती हैं। बालको अस्पताल के चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों ने अपनी सेवा भावना से क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है।

कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने की दिशा में बालको की ओर से टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लगभग 10000 जरूरतमंदों का टीकाकरण किया जा चुका है। लाभान्वितों में बालको कर्मचारी, उनके परिवारजन तथा सेवानिवृत्त बालको कर्मचारी और व्यवसाय के साझेदार शामिल हैं। बालको प्रबंधन ने रायपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बिस्तरों वाले बालको फील्ड अस्पताल की स्थापना की वहीं बालकोनगर में भी 100 बिस्तरों का अस्पताल स्थापित किया गया ताकि कोरोना संक्रमितों को बेहतरीन उपचार मिल सके। कोरबा जिला प्रशासन के साथ उत्कृष्ट समन्वयन करते हुए बालको ने जरूरतमंदों के लिए दवाइयां उपलब्ध कराईं। बालकोनगर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया गया। बालकोनगर में संचालित कोविड अस्पताल में भर्ती अब तक लगभग 200 से अधिक संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है। लगभग 2800 मरीजों को उनके होम आइसोलेशन में रहने के दौरान चिकित्सकीय सुविधाएं दी गईं। कोविड की दूसरी लहर के दौरान आपातकालीन स्थितियों में 70 से अधिक सिजेरियन आॅपरेशन किए गए।

बालको के 75 बिस्तरों के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल ने अपने विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से बालको अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, ठेकाश्रमिकों और स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की पूर्ति पूरी दक्षता से की है। अस्पताल में 6 बिस्तरों वाला आई.सी.यू. और आॅपरेशन थिएटर मौजूद है। आई.सी.यू. और आॅपरेशन थिएटर में सेंट्रल गैस पाइप लाइन स्थापित की गई है। 10 विशेषज्ञ चिकित्सक, आठ चिकित्सा अधिकारी, दो फिजियोथैरेपिस्ट, एक दंत चिकित्सक, 27 नर्सों और 80 सहायक कर्मचारियों के साथ बालको अस्पताल उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं के प्रति कटिबद्ध है। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रबंधन एवं गुणवत्ता के लिए बालको अस्पताल को आई.एस.ओ. 9001-2015 प्रमाणपत्र मिल चुका है। अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 500 मरीज उपचार के लिए पंजीयन कराते हैं।

भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत अस्पताल में जरूरतमंदों को आर्थोपेडिक्स, ई.एन.टी., सामान्य सर्जरी आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। ओपन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी किए जा जाते हैं। शुरूआती अवस्था में ही बीमारी की पहचान के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते हैं। एंटीनेटल शिविर, कैंसर जागरूकता शिविर, अस्थि घनत्व मापन शिविर आदि के जरिए नागरिकों को बीमारियों के लक्षणों और उसकी चिकित्सा पद्धतियों से अवगत कराया जाता है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित समस्त टीकाकरण कार्यक्रमों का अनुसरण बालको अस्पताल में किया जाता है।