अनोखी शादी : बारात में दूल्हे के घर पहुंच गई दुल्हन, जानिए फ़िर क्या हुआ

बिहार के सीवान जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। अनोखी शादी को देखने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे थे। इसका वीडियो भी वायरल किया गया है। अनोखी शादी इसलिए कही जा रही है कि यहां दूल्हे की जगह दुल्हन बारातियों संग ससुराल पहुंची थी। लड़की पक्ष की जगह लड़के पक्ष के घर पर शादी की रस्मों को पूरा किया गया। यहीं पर दूल्हा और दुल्हन के सात फेरे डलवाए गए। इस पूरे सीन का गवाह बना समाज। ग्रामीणों के सामने दूल्हे की शादी करवाई गई। इस शादी को लेकर गांव समेत आसपास के क्षेत्र में काफी चर्चा है।

सीवान जिले के नौतन प्रखंड के गंभीरपुर गांव में एक अनोखी शादी हुई। कोरोना काल में हुई इस अनोखी शादी को देखने के लिए हर कोई बेताब था। यहां अमृत मांझी, पिता हरेराम माझी उर्फ जुड़ाई माझी मिर्जापुर थाना नौतन जिला सीवान के निवासी ने हिरमकरियार के रहने वाले किसान मांझी की बेटी रमिता के साथ अपनी मर्जी से शादी की। शादी समारोह की जब रस्में निभाई जा रही है तो काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पूरे समाज के सामने दूल्हे ने दुल्हन रमिता को अपनी पत्नी स्वीकार किया। नौतन प्रखंड के गंभीरपुर पंचायत के कुबेर मोड़ पर स्थित दूल्हे के घर पर ही सात फेरे डलवाए गए। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार इस शादी में जयमाल, सिंदूरदान भी हुआ, जिसके बाद लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं।