Ration Card News: राशनकार्ड धारी के लिए काम की खबर: अब राशन में नहीं होगी कटौती, इस खास तकनीक से बना मशीन से जुड़ेंगे राशन दुकान

Ration Card News: राशनकार्ड धारी के लिए अच्छी खबर हैं। अब राशन दुकान संचालक आपसे ठगी नहीं कर पाएगा। मतलब की आपकी कोटे का राशन में किसी भी तरह की कटौती नहीं कर सकेगा। दरअसल, कोरोना काल से अब तक राशन वितरण प्रणाली पर राशनकार्ड धारी कम राशन देने की शिकायत लगातार शासन और प्रशासन से कर रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए अब राशन वितरण प्रणाली में सुधार किया गया हैं।

यूपी के शामली जनपद के कोटेदारों की सभी दुकानें इ-वेइंग स्केल (इडब्ल्यूएस) से जोड़ी जाएंगी। मतलब की इ-पोस मशीनों को कांटे से जोड़ा जाएगा। इडब्ल्यूएस के साफ्टवेयर में कार्डधारक की यूनिट दर्ज होंगी। अंगूठा लगने पर कांटा यूनिट के अनुसार तौल करेगा। इस प्रणाली में घटतौली होने के कोई संभावना नहीं हैं।

राशन कार्ड हितग्राहियों का कोरोना काल से लेकर अब तक शिकायत थी कि, राशन डीलर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम के बजाय 3 या 4 किलोग्राम ही कार्ड धारकों को दे रहे थे। राशन डीलरों की इस तरह की दबंगई की शिकायत जब पूरे प्रदेश से पहुंची। तब जाकर शासन स्तर से इस फर्जीवाड़े का विकल्प तलाशने का प्रयास शुरू हुआ। उसमें सामने आया कि, इ-पोस मशीन में राशन डीलर हमेशा सही मात्रा दर्ज करता हैं। यानी की किसी राशन कार्ड पर यदि 15 किग्रा राशन दिया जाना हैं तो मशीन पर 15 किग्रा ही दर्ज किया जाएगा।

राशन कार्ड हितग्राही उचित और सही मात्रा दर्ज करने पर ही अंगूठा लगाता हैं। लेकिन, उसके बाद मशीन पर तौलते समय डीलर मात्रा घटाकर देते हैं। यानी लगभग 10 या 12 किग्रा। जब डीलर कांटे पर सही तौल करें तब ही कार्ड धारक अंगूठा लगाए। अन्यथा नहीं लगाए। इससे राशन डीलरो की मनमानी रुकेगी। इस तरीके के अंतर्गत साफ्टवेयर तैयार किया गया हैं।कांटे और ई-पोस मशीन को आपस में जोड़ दिया गया हैं।

बता दें कि, जनपद (जिले) में 2.19 लाख एपीएल कार्ड धारक हैं। जबकि, 14 हजार से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक हैं। बात करें अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की तो इन्हें हर 3 महीने में कम दाम पर शक्कर भी मिलेगी। यानी की 3 महीने में एक बार 3 किलोग्राम शक्कर सभी अंत्योदय कार्ड धारक को दी जाती हैं। इन्हें18 रुपए प्रति किलोग्राम की हिसाब से शक्कर मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारकों के डाटा में शक्कर को भी अब जोड़ा गया हैं। अब तक जनपद के 434 दुकानों पर इडब्ल्यएस मशीन पहुंच चुकी हैं।

इस संबंध में अंकुर यादव, डीएसओ ने बताया कि, जनपद की समस्त दुकानों पर इडब्ल्यूएस मशीनें पहुंचा दी गई हैं। कोटेदार कार्डधारक को अब कम राशन नहीं दे पाएंगे। इ-पोश मशीन को कांटे से जोड़ा गया हैं। कार्डधारक का ब्यारा मशीन में दर्ज हैं। यूनिट के हिसाब से शत-प्रतिशत राशन मिलेगा।

इन्हें भी पढ़िए – लाखों संविदा कर्मचारियों के लिए Good न्यूज़, आदर्श आचार संहिता के बीच जारी हुआ आदेश, सभी को किया जाएगा रेगुलर

महिलाओं के लिए Post Office की ये धांसू स्कीम…मात्र इतने रुपए जमा करके पाए लाखों का फायदा, जानें पैसा लगाने का तरीका और बेनेफिट्स…

6 महीने से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक शिक्षक जल्द नौकरी से निकाले जाएंगे, High Court के फैसले के बाद अब मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही बड़ी बात

छत्तीसगढ़ में अब तक जारी नहीं हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट… लेकिन इस छात्रा ने साढ़े 4 हजार रूपये देकर अपना रिजल्ट देख लिया.. पूरा मामला जानकार चौंक जाएंगे आप…

Ration Card: छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों के लिए काम की ख़बर! इस तारीख तक करें आवेदन, जानिए प्रोसेस और नियम