भाजपा की तर्ज पर..धर्मजीत बने विधायक दल के नेता.. विधानसभा में निभाएंगे विपक्ष की भूमिका..

रायपुर..छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने और मंत्रिपरिषद के अस्तित्व में आने के बाद अब विपक्षी दलों ने विधानसभा में विधायक दल के नेताओं का चयन कर लिया है..मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने विधायक दल का नेता पूर्व गृहमंत्री और रामपुर सीट से विधायक ननकीराम कंवर को चुना है..तो वही राज्य विधानसभा चुनाव 2018 में क्षेत्रीय दल के रूप में उभर कर आई पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी ने भी अपने विधायक दल के नेता के रूप में धर्मजीत सिंह का चयन किया है..

बता दे कि विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को 15 और कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली है..जबकि जोगी माया गठबन्धन को 7 सीटे ही मिली है..और राज्य विधानसभा में भाजपा और छजका दोनों ही राजनैतिक दल अब विपक्ष की भूमिका में है..लिहाजा छजका ने भी भाजपा की तर्ज पर विधानसभा में विधायक दल के नेता के रूप धर्मजीत सिह का चयन किया है…