Petrol-Diesel Price: मतगणना से पहले घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पंप पर पहुंचने से पहले चेक करें नया रेट

लखनऊ। पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले ही सरकारी तेल कंपनियों ने बृहस्‍पतिवार को पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव कर दिया है। चुनाव के लिहाज से सबसे महत्‍वपूर्ण यूपी की राजधानी लखनऊ और दिल्‍ली से सटे नोएडा शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। हालांकि, देश के चारों महानगरों में अब भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्‍यादा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है। ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड 130 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बावजूद कंपनियों ने कीमतों में इजाफा नहीं किया।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

यूपी के इन शहरों में सस्‍ता हुआ तेल

– नोएडा में पेट्रोल 95.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो एक दिन पहले 95.73 रुपये के भाव था. इसी तरह, डीजल भी 87.21 रुपये प्रति लीटर से घटकर 86.87 रुपये प्रति लीटर हो गए.

– लखनऊ में भी पेट्रोल के दाम घटकर 95.14 रुपये हो गए जो एक दिन पहले 95.28 रुपये था. डीजल भी 86.80 रुपये प्रति लीटर से घटकर 86.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।