आप सांसद भगवंत मान को मोदी नें पिलाया पानी

संसद में हंगामें के दौरान मान की बिगडी थी तबियत

नई दिल्ली

दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई के छापे के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव का असर संसद के भीतर भी दिखा . लेकिन इस तनाव और शोर शराबे के बीच संसद से एक ऐसी वक्त गुजरा ,, जिसे देखने वाले संसद सदस्य भी हैरान रह गए .. इतना ही नही संसद की इस घटना को जान कर आप भी सोंच में पड जाएगे। दरअसल दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई की कार्यवाही से नाराज आम आदमी पार्टी के सांसद जिस वक्त इस मसले को लेकर जोरदार हंगामा कर रहे थे,, उसी वक्त उनकी तबियत बिगड गई और वो पानी ढूढने लगे … लेकिन तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप के सांसद भगवंत मान को अपना पानी का गि‍लास दे दिया । जिसे मान पी गए। इसके बाद मोदी और मान दोनो एक दूसरे को देखकर कुछ देर तक मुस्कुराते रहे … लेकिन मान नही माने और उनका विरोध जारी रहा।

आखिर हुआ क्या

दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापा से क्षुब्द आप सांसद भगंवत सिंह मान संसद के भीतर कांग्रेस औऱ तृणमूल के सदस्यो के साथ आसन तक पंहुच कर जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री होश में आओ के नारे लगा रहे थे। मान आसन के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चंद कदमो की दूरी पर खडे थे। तभी हंगामा कर रहे मान को अचानक बेचैनी होने लगी और उनकी तबियत बिगड गई। और वो आस पास पानी ढूढने लगे। तभी प्रधानमंत्री नें अपने सामने रखी पानी की गिलास लेकर उठे और पानी की ग्लास मान की ओर बढाई। आनन फानन में मान नें मोदी के हाथ से ग्लास लिया और पूरा पानी पी गए। इसके बाद मान नें खाली ग्लास को प्रधानमंत्री के टेबल पर रख दिया। इधर बेचैनी से निकले मान नें मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री की ओर देखा और प्रधानमंत्री नें भी हसकर मान की मुस्कुराहट का जवाब दिया।