LPG Price Hike: मार्च के पहले दिन एलपीजी उपभोक्ताओं को लगा झटका, सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी, जानिए नया रेट



LPG Price Hike: मार्च की पहली तारीख को ही सरकार की ओर से एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा शुक्रवार (1 मार्च) से कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम 25.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।  इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा है। बता दें, यह दूसरा मौका है जब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले फरवरी में कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम 14 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़े थे।

छत्तीसगढ़: 10वीं-12वीं की परीक्षा में टॉप किए तो मिलेगी स्कूटी व बाईक, विधायक ने किया ऐलान!


मुंबई,कोलकाता और अन्य शहरों में क्या है कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें?

इस बढ़ोतरी के कारण 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत मुंबई में 25.50 रुपये बढ़कर 1749  रुपये हो गई है। यह पहले 1723.50 रुपये है। वहीं, कोलकाता में कीमत 24 रुपये बढ़कर 1911 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1887 रुपये थी। चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 23.50 रुपये बढ़कर 1960 रुपये हो गई है, यह पहले 1937 रुपये थी।

CG क्रिकेट प्रेमियों के लिए Good न्यूज़, आईपीएल की तरह होगा CCPL, इतने टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता को मिलेंगे इतने लाख रुपए, जानिए कब से शुरू…



अन्य शहरों जैसे जयपुर में 19 किलो वाल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1818 रुपये हो गई है वहीं, लखनऊ में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1909 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 1883 रुपये था। वहीं, आगरा, अहमदाबाद और इंदौर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1843, 1816 और 1901 रुपये हो गई है।

Ambikapur News: विधायक के पहल से मुक्त हुआ बंधुआ मजदूर, सकुशल हुई घर वापसी



घरेलू सिलेंडर की कीमत जस के तस

14.2 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, चेन्नई 918.50 रुपये,  लखनऊ में 940.50 रुपये, पटना में 1,001 रुपये चल रहा है। आखिरी बार अगस्त 2023 में घेरलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था।

पांच साल के बच्चे को अगवा कर कुएं में फेंका, बदमाश को भरोसा था मासूम बच्‍चा मर चुका… जानें- फिर क्या हुआ?