भारत सरकार ने चीनी निवेश पर बढ़ाई सख्ती.. ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपने निवेश योजना में लगाई रोक

नई दिल्ली। भारत-चीन के सीमाओं में बढते तनाव को देख भारत सरकार ने चीनी निवेश पर सख्ती बढ़ा दी हैं। सरकार ने कई चीनी कंपनी के एप पर भी रोक लगा दी हैं। इसे देखते हुए ही चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत में अपने निवेश योजना को फिलहाल रोक लगा दी है।

अब अलीबाबा ने भारत में कम से कम अगले छह महीने तक कोई निवेश न करने का निर्णय लिया है। हालांकि अपने मौजूदा निवेश को कम करने या उससे बाहर जाने की कंपनी की कोई योजना नहीं है।

अलीबाबा कैपिटल पार्टनर्स और ऐंट ग्रुप ने साल 2015 से अब तक भारतीय कंपनियों में करीब 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर रखा है। पिचबुक के मुताबिक अलीबाबा ग्रुप भारत में करीब 14000 करोड़ रुपये के और निवेश की तैयारी कर रहा था।

अलीबाबा ग्रुप ने भारत में Paytm, जोमैटो, बिगबास्केट जैसी कई कंपनियों में निवेश कर रखा है।