BJP प्रदेश अध्यक्ष का बेटा कोरोना पॉजिटिव.. 21 अगस्त को CM रावत समेत कई नेताओं का किया था स्वागत

हल्द्वानी। उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के घर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बंशीधर भगत के बेटे व बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून से लौटने के बाद विकास को बुखार की शिकायत थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें विकास कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की भी तबियत ठीक नहीं है। उन्हें भी हल्का फीवर है और वो देहरादून के अपने आधिकारिक आवास में आइसोलेट हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित आधिकारिक आवास में 21 अगस्त को गृह प्रवेश था। इसी में शामिल होने के लिए विकास देहरादून गए थे। लेकिन 26 अगस्त को हल्द्वानी लौटने के बाद उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ। विकास देहरादून में कई सारे नेताओं से मिले हैं

21 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत पिता के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेने देहरादून गए थे। इसी कार्यक्रम में कई वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की थी, जिसमें राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, उत्तराखंड के महामंत्री संगठन अजेय कुमार, महामंत्री कुलदीप कुमार, राजू भंडारी और त्रिवेंद्र सरकार के कई मंत्रियों का नाम शामिल है।

विकास भगत द्वारा पिता के गृह प्रवेश के दिन सोशल मीडिया में कई तस्वीरें पोस्ट की गईं, जिनमें विकास गृह प्रवेश में पहुंचे सभी बड़े नेताओं को गुलदस्ता भेंट करते या उनके करीब खड़े होकर फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। भगत के घर आए लोगों को उन्होंने भोज भी कराया था। ऐसे में विकास के वहां से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित होने से इन नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की भी तबियत ठीक नहीं है। इसके साथ ही सीएम पहले से ही आइसोलेट हैं। अब और नेताओं को भी खुद को आइसोलेट करना पड़ेगा।

प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से जुड़े कई नेता अभी तक कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं, जिनमें विकास के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत, उनकी बहू और बेटा, पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पुरोला से विधायक राजकुमार, लैंसडॉन से विधायक दलीप रावत के भाई की पत्नी और कई सगे-संबंधियों का नाम शामिल है।

इसी तरह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजू भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई और उनकी बहू, रुद्रपुर के मेयर रामपाल, नैनीताल के बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत और उनकी जिला कार्यकारिणी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं। इनके अलावा कांग्रेस के कई नेता भी कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं। इसके साथ ही सीएम दफ्तर से लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट तक में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।