हाईड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से..एक वैज्ञानिक की मौत..तीन इंजीनियरिंग छात्र घायल..

बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के एरोस्पेस लैब में हाइड्रोजन सिलिंडर में ब्लास्ट होने की वजह से एक वैज्ञानिक की मौत हो गई है ..वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

सदाशिवनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मनोज कुमार है. घायलों के नाम कार्तिक, नरेश कुमार और अतुल्य है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

रमैया मेमोरियल अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है जिसमें बताया है कि घायल अतुल्य, नरेश और कार्तिक तीनों को चेहरे, कंधे और पेट पर चोटें आई हैं.. और तीनों पेशेंट काफी गंभीर हैं जिनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. चारो बेंगलुरु के सुपर वेव टेक्नोलॉजी से संबंध रखते हैं. तीनों घायल इंजीनियरिंग के छात्र हैं.