सूरजपुर : 1.50 लाख की नशीली दवाइयों के साथ महिला गिरफ़्तार, कब्रिस्तान मोहल्ले में खोज रही थी ग्राहक

सूरजपुर : शुक्रवार को सूरजपुर थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि कबिस्तान मोहल्ला में एक महिला नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।

थाना सूरजपुर की पुलिस टीम कबिस्तान मोहल्ला पहुंचकर घेराबंदी लगाकर एक महिला को नशीली दवा के साथ पकड़ा, पूछताछ करने पर महिला अपना नाम साजिया खातून पति स्व. इबराईल खान उम्र 32 वर्ष निवासी कबिस्तान मोहल्ला सूरजपुर का होना बताई।

जिसके कब्जे से काले रंग के बैग में 80 नग आनरेक्स कफ सिरप, 2 हजार 5 सौ 92 नग स्पास्मो प्रोक्सीवोन टेबलेट व 2 हजार 4 सौ नग अल्प्राजोलम टेबलेट जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। जिसे जप्त कर अपराध क्रमांक 22/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, एएसआई कृष्ण यादव, गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, कुसुमकांता, आरक्षक रामकुमार नायक, रामदयाल राठिया, रावेन्द्र पाल, अनुज सिंह, सुरेश साहू व महिला आरक्षक बालकुमारी मिंज सक्रिय रहे।