देश मे नकली नोट खपाने वाला अंतराष्ट्रीय सरगना अम्बिकापुर मे गिरफ्तार……

अम्बिकापुर  बंग्लादेश के रास्ते भारत और फिर छत्तीसगढ तक नकली नोट खपाने वाले एक सरगना को अम्बिकापुर की कोतवाली और क्राईम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले अम्बिकापुर के बाजार मे नकली नोट खपाने वाले रीवा के आरोपी को भी गिरफ्तार किया था.. जिसकी निशानदेही मे काफी सूझबूझ के साथ अम्बिकापुर पुलिस ने अब पश्चिम बंगाल के माल्दा निवासी सरगना को भी पकड लिया है..

सरगुजा पुलिस अधीक्षक सदनांद कुमार से ठीक पीछे और अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच के पहरे मे खडे इस अंतराष्ट्रीय आऱोपी का नाम राजीकुल शेख उर्फ फिरोज है… जो पश्चिम बंगाल के माल्दा का रहने वाला है… और चेहरा छुपाए खडा ये आरोपी पहले भी बंगलौर मे 12 पिस्टल के साथ भी गिरफ्तार हो चुका है… लेकिन फिर जेल से निकलने के बाद फिरोज ने नकली नोट का धंधा शुरु कर दिया था… दरअसल राजीकुल शेख नाम के इस सख्स की गिरफ्तारी के पहले इसके डिलवरी ब्वाय ज्ञानेन्द्र तिवारी को अम्बिकापुर पुलिस और क्राईम ब्रांच पुलिस ने 66 हजार के नकली नोटो के साथ गिरफ्तार किया था… जिसके कुछ ही दिनो बाद पुलिस ने काफी सूझ बूझ से बिना भटके भारत मे नकली नोट खपाने वाले अंतराष्ट्रीय सरगना को 2 हजार के नोट के,, 2 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है…

शहर मे बुलवा कर किया गिरफ्तार

वैसे हमेशा पुलिस ऐसे मामलो के लिए उस प्रदेश के कई चक्कर लगाने के बाद भी आऱोपी तक नही पहुंच पाती थी… लेकिन एसपी सदानंद कुमार के तगडे नेटवर्क की बदौलत क्राईम ब्रांच पुलिस ने इस आरोपी को अपने शहर मे ही बुलवाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है… पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया दूसरे आऱोपी की गिरफ्तारी के लिए कि कुछ दिन पहले अम्बिकापुर की बाजार मे नकली नोट खपाने के फिराक मे गिरफ्तार आरोपी ज्ञानेन्द्र तिवारी से माल्दा मे बैठे आरोपी को फोन लगवाया गया .. और उससे आरोपी ने कहा कि छत्तीसगढ के अम्बिकापुर मे नकली नोट बहुत तेज से खप रहा है.. इसलिए तुम 2000 के कुछ और नकली नोट लेकर अम्बिकापुर आ जाओ … लेकिन पहले तो आऱोपी ने शादी मे व्यस्त होने की बात मे कही और फिर आने के लिए तैयार हो गया..  और जैसे ही वो अम्बिकापुर के बस स्टैंड पहुंचा तो वहां मौजूद कोतवाली औऱ क्राईम ब्रांच पुलिस ने  राजीकुल शेख उर्फ फिरोज नाम के सरगना को धर दबोचा औऱ उसके पास से 2-2 हजार के 2 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए ……….

बंग्लादेश कनेक्शन तक पहुंची अम्बिकापुर पुुलिस 

दूसरे आऱोपी के पकडे जाने के बाद पुलिस के पास देश मे नकली नोट खपाने वाले एक बंग्लादेश के आरोपी समेत तीन और आरोपियो के नाम आ चुके है… जिसके लिए सरगुजा एसपी ने बंग्लादेश मे अपने सीनियर आईबी आफिसर से भी संपर्क किया है…सरगुजा पुलिस के पास जिन दो आरोपियो के नाम आए है उसमे से एक नसीर शेख और दूसरा सलाम शेख इनमे से एक बंग्लादेश मे रह कर भारत मे नकली नोट का जाल बिखाता है…. बहरहाल पहले अम्बिकापुर की बाजार मे नकली नोट खपाने वाले डिलवरी ब्वाय ज्ञानेन्द्र की गिरफ्तारी और फिर देश मे रहकर देश मे ही नकली नोट खपाने वाला राजीकुल शेख उर्फ फिरोज गिरफ्तार हो चुके है… ऐसे मे लगता है सरगुजा पुलिस की निगाह अब देश से बाहर बैठे उस सरगना पर जो भारतीय अर्थव्यवस्था मे सेंध करने की साजिश रच रहा है…