पढ़िए जब तक पुल रिपेयर नहीं हो जाता तब तक कौन से मार्ग से जाना होगा आपको

अम्बिकापुर 

अम्बिकापुर बिलासपुर मार्ग में पुल के बहने के बाद अब तक इस खबर के कई अपडेट आपने पढ़ लिए है लेकिन अब हम आपको वो बात बताने जा रहे है जो सबसे अहम् है और शायद आपके जहन में बार बार यही चल रहा होगा की अगर आपको बिलोआस्पुर या रायपुर जाना है या वहाँ से वापस आना है तो आप क्या करेंगे.. तो इस समाचार में हम आपको बताएँगे की जब तक क्षतिग्रस्त वैकल्पिक पुल ठीक नहीं हो जाता तब तक आपको किन रास्तो से होकर गुजरना होगा..

इस मार्ग पर सफ़र करने के लिए अब आपको पुल बहने के बाद वैकल्पिक मार्ग से आने का रुट बिलासपुर रोड की ओर से अम्बिकापुर के लिये साल्ही मोड़ से परसा केते होते हुए बासन चकेरी से उदयपुर होते हुए अम्बिकापुर बस और चार चक्का वाहन के लिये अम्बिकापुर से बिलासपुर के लिए उदयपुर शिव मंदिर रास्ते से चकेरी बासन होते हुए केते परसा से साल्ही मोड़ निकलकर तारा होते बिलासपुर की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रशासन की निगरानी में डायवर्सन पुल निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है।