राजनीति के तहत शहर का सांप्रदायिक सद्भाव ना बिगाड़ा जाये : अनुराग

अम्बिकापुर सोसल साईटस पर धार्मिक पोस्ट डालने और उन पर आपत्ति के दौरान दो धर्म विशेष के आपसी टकराव के मामले अम्बिकापुर में लगातार सामने आ रहे है.. ताजा मामला अंबिकापुर के कोतवाली और गांधीनगर थाने में मिला जुला देखा गया.. लेकिन इस मामले में शिकायत के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद भी कुछ लोगो ने सैनी परिवार के घर में दहशत का माहौल निर्मित किया.. पचास से साठ की संख्या में हथियार बंद लोग सैनी परिवार के यहाँ पहुचे और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी.. इसके बाद एक समुदाय विशेस के लोग शहर के कोतवाली थाने के सामने भारी संख्या में जमा हो गए और घंटो तक शहर में सांप्रदायिक माहौल निर्मित रहा..इस समबन्ध में भाजपा नेता अनुराग सिंह देव गांधीनगर थाने पहुचे और पीडित परिजन की सुरक्षा के लिए निवेदन किया..

श्री सिंह देव ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि शहर का माहौल खराब करने और भय फैलाने वालो पर कार्यवाही की जाये, उन्होंने कहा की मौजूदा हालात में ऐसे मामलों को राजनीति के तहत सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है..लिहाजा पुलिस व प्रशासन ने इस माहौल से शहर को मुक्त करने की अपील भी की गई है..श्री सिंह देव के साथ भाजपा कार्यकर्ता सैनी परिवार के घर पहुचे और मामले को करीब से जाना इसके बाद सैनी परिवार और भाजपा नेताओं के दल ने गांधीनगर थाने में जाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.. उन्होंने यह भी कहा की जब सोशल साईट में माहौल खराब करने के लिए मामला दर्ज कर लिया जाता है तो हथियार बंद लोग अगर किसी के घर में घुस कर जातिगत गालिया देते है और जान से मारने की धमकी देते है.. तो ऐसे लोग भी शहर का सांप्रदायिक माहौल खराब करने के दोषी है लिहाजा इन पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है..