अमित जोगी मामले में कोर्ट का निर्देश..स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे जेल प्रबन्धन..मेदान्ता अस्पताल की रिपोर्ट पेश की थी अमित जोगी ने..

बिलासपुर.. झूठा शपथ पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के मामले भाजपा नेत्री समीरा पैकरा की रिपोर्ट पर जेल में निरुद्ध अमित जोगी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर अब पेंड्रा में अपर सत्र न्यायधीश के समक्ष गुड़गांव स्थित मेदान्ता अस्पताल की रिपोर्ट कोर्ट में दी है..जिसके बाद कोर्ट ने जेल अधीक्षक को अमित जोगी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कोर्ट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है..

बता दे कि विधानसभा चुनाव 2013 में अमित जोगी ने नामांकन दाखिले के समय अपना जन्म स्थान और जन्म वर्ष छिपाते हुए झूठा शपथ पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था..जिसे लेकर भाजपा नेत्री ने चुनाव परिणाम शून्य घोषित करने याचिका दायर की थी..मगर हाईकोर्ट ने विधानसभा सत्र की समाप्ति होने का हवाला देते समीरा पैकरा की याचिका को खारिज कर दिया था..जिसके बाद 3 फरवरी 2018 को समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में हलफनामा देते हुए अमित ऐश्वर्य जोगी के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया था..तथा पुलिस ने विभिन्न गैर जमानती धाराओं के तहत अमित जोगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था..और तीन दिन पहले ही अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था..जिसके बाद अमित जोगी को लोवर कोर्ट में पुलिस ने पेश किया था..इस दौरान अमित जोगी ने खुद अपनी पैरवी करते हुए जमानत याचिका लगाई थी..जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था..और अमित जोगी को 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था..उसके बाद अमित जोगी के वकील ने अर्जेंट हियरिंग की केश पेंड्रा रोड कोर्ट में लगाई थी..जहाँ कोर्ट के प्रोटक्शन वारंट के तहत पहुँचकर अमित जोगी ने खुद अपनी पैरवी की थी..

वही कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए अमित जोगी की जमानत याचिका नामंजूर की थी..और उसी दिन अमित जोगी ने सांस लेने में हो रही दिक्कतों की शिकायत जेल प्रबन्धन से की थी..जिसके बाद रातो रात अमित जोगी को गौरेला अस्पताल ले जाया गया था..और टेस्ट करने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था..तथा अमित जोगी ने अपनी दो बीमारियों का जिक्र करते हुए गुड़गांव स्थित मेदान्ता अस्पताल की रिपोर्ट एडीजे कोर्ट पेंड्रा को भेजी थी..यही नही अब इस मामले में कोर्ट ने जेल प्रबन्धन से अमित जोगी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कोर्ट में जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है..