जरूरतमन्दों की मदद को आगे बढ़े..छत्तीसगढ़ की बेटी के नन्हें हाथ… मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किए गुल्लक के पैसे .. MLA भी रहे मौजूद

Indian style piggy bank mad of mud broken with money spread around it.

कांकेर. नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए जिले मे धारा-144(1) लागू की गई है. साथ ही लॉकडाउन भी किया गया है. ऐसे आपात स्थिति में जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करने छोटे-बड़े सभी लोग सामने आ रहें हैं.

शहर के भण्डारीपारा निवासी तोषण पटेल की चार वर्षीय पुत्री कुमारी खिंजल पटेल ने भी अपने माता-पिता द्वारा दिये गये पैसे को गुल्लक में डालकर 741 रूपये जमा किया था. जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान को आज सौंपा.

इस दौरान विधायक शिशुपाल शोरी, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी एवं कांकेर शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालक व प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे.