इस इलाक़े में सुअरों की लगातार हो रही मौत से मचा हड़कंप, 60 पार हुआ आंकड़ा, लोगों में दहशत

सुकमा. जिले में अज्ञात बीमारी से सुअरों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में 60 से 70 सुअरों की मौत हो चुकी है. वहीँ लगातार हो रही मौतों से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग सुअर मरने से बीमारी फ़ैलने की आशंका पर डरे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार मामला दोरनापाल नगर पंचायत क्षेत्र का है. जहां लगातार सुअरों की मौत हो रही है. इस घटना के बाद इलाक़े के लोग भी डरे हुए हैं.. और आशंका जता रहे हैं कि सुअरों की मौत से कोई बीमारी न फ़ैले.

हालांकि इस मामले की सूचना मिलने पर नगर पालिका और पशु विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर जांच कर रही है. वहीं एक तरफ़ कोरोना के कारण दहशत तो था ही.. अब अज्ञात बीमारी से सुअरों की मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.