हाई स्कूल में हुई चोरी का खुलासा… 02 नाबालिग समेत 03 गिरफ्तार.. स्कूल में रखे कम्प्यूटर सिस्टम को किये थे पार

बलरामपुर..(राजपुर/पुरन देवांगन)..राजपुर विकासखंड के हाई स्कूल लड़ुआ में चोरी हुए कम्प्यूटर को राजपुर की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज चौबीस घंटे में ही समान सहित चोरो को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है।

जानकारी के अनुसार 08 जुलाई के दरमियानी रात को हाई स्कूल लडुआ में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर स्कूल में रखे कम्प्यूटर पर हाथ साफ कर दिया था।जिसकी रिपोर्ट वहाँ के प्राचार्य अभय कुमार कुजूर द्वारा थाने में की गई थी। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू, उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एवं डीएसपी एनएल धृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर द्वारा सघन तलासी अभियान चलाकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस ने चोरी में शामिल अंजित एक्का पिता प्रबोध एक्का 19 वर्ष सहित 02 अपचारिक बालको को गिरप्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये गए कंप्यूटर सेट जिसकी कीमत लगभग 45000 है को जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी अंजित एक्का को जहाँ जेल भेज दिया गया है। वही दोनों अपचारी बालको को किशोर न्यायालय बोर्ड रामानुजगंज भेज दिया गया है।

इस पूरे कार्यवाही में पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर सहित सउनि संजय गुप्ता, आरक्षक राजेश तिर्की, रामकुमार कवर, देवचंद पैंकरा, महिला आरक्षक अनुपमा कुजूर एवं सुशील यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय थे।