तातापानी महोत्सव 2016

बलरामपुर
Tatapani 3 Tatapani
तातापानी महोत्सव 2016 में तातापानी मेले स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है। उक्त प्रदर्शनी को देखने के लिये भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है तथा आम जनता द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर विभाग द्वारा बनायी गई माॅडलों को सराहा जा रहा है।
प्रदर्शनी में उद्यान विभाग द्वारा उन्नत किस्म के फल-फूल व साग-सब्जी की प्रदर्शनी, कृषि विज्ञान द्वारा उन्नत किस्मों के धान, बीज, खाद, कृषि विभाग द्वारा कृषि करने के उन्नत तरीके तथा सहायक सामग्रीयों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मत्स्य विभाग द्वारा उन्नत किस्मों के मत्स्य बीजों, पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन की विधि तथा उनके उन्नत किस्म के पशुओं की जानकारी दी गई। श्रम विभाग के स्टाॅल मे द्वारा श्रमिकों के पंजीयन, दुर्घटना बीमा, श्रमिकों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा मुद्रा योजना, जल संसाधन विभाग द्वारा खुटपाली योजना का माॅडल प्रदर्शित किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शुद्ध पेयजल योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग द्वारा अपने विभाग में होने वाले कार्यों का माॅडल प्रदर्शित किया गया है। नगरीय निकाय के स्टाॅल में जिला मुख्यालय में निर्मित माॅडल टाॅउनहाॅल व लघु कुटीर उद्योग व जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में हुये विकास कार्यों को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
इसी प्रकार खनिज विभाग के प्रदर्शनी में सामरी हिण्डालको व कोल इंडिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग बाल विवाह, माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र, सशक्त नारी, नोनी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, घरेलू हिंसा आंगनबाड़ी द्वारा प्रदाय सेवा की जानकारी दी गई है। वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी द्वारा जनहानि एवं पशुहानि, सामुहिक बीमा योजना, प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि, वन्य औषधि का प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी लगाया गया। राजस्व विभाग के स्टाॅल में कम्प्यूटरीकृत नकल प्रदाय, पंचायत एवं समाल कल्याण विभाग के स्टाॅल में लोक सेवा केन्द्र, महिला समूह के गठन व अन्य विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में निर्मित बाजार शेड को प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा ग्राम सड़क के विस्तार को प्रदर्शित किया गया है। सर्व शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ आॅनलाईन माॅनिटरिंग सिस्टम को प्रदर्शित किया गया है। इसी प्रकार आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासियों के रहन-सहन आभुषणों व वाद्य यंत्रों को माॅडल के रूप में तैयार कर दिखाया गया है। विभागीय स्टाॅल में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं व कार्यों को प्रदर्शित किया गया है।