उपजेल को मिला जिला जेल का दर्जा

  • जरूरत की सभी सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी

रामानुजगंज

रामानुजगंज में 17 दिसम्बर 1992 को स्थापित उप जेल को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिपत्र जारी कर जिला जेल का दर्जा दे दिया गया है। वर्तमान में जेल की क्षमता 210 बंदियों की है लेकिन यहां 405 नये बैरक बनाये गये हैं। सीसी टीव्ही सोलर फेसिंग से लैस उपजेल में 5 नये बैरक बनाये गये हैं। अब यहां कुल 9 बैरक हो गये हैं।

उप जेल को जिला जेल बनाए जाने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, गृह जेल मंत्री रामसेवक पैकरा एवं पूर्व गृहमंत्री वर्तमान राज्य सभा सदस्य रामविचार नेताम का विशेष आभार जताते हुये कहा कि शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय नगरवासियों की भावनाओं के अनुरूप उठाया गया कदम है, वहीं समाज सेवी सुभाष जायसवाल, उपाध्यक्ष उषा गुप्ता, पार्षद शैलेष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अरूण केशरी, महामंत्री अनुप तिवारी, प्रमोद कश्यप, पार्षद श्रीकृष्ण गुप्ता, मणी पासवान, द्वारिकापुरी, उमेश गहरवार, उदय रवि, राजनाथ विश्वकर्मा, मुन्ना नागवंशी, मुकेश जायसवाल, एल्डरमैन शर्मिला गुप्ता, बिगुदास सहित नगरवासियों ने उपजेल को जिला जेल का दर्जा दिये जाने पर छत्तीसगढ़ शासन का आभार माना है।