प्रज्ञा योजना में करोड़ो के फर्जीवाड़े का खेल..कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश..RTI से हुआ खुलासा….

 बलरामपुर  (कृष्णमोहन कुमार) जिले के सरकारी स्कूलों  में प्रज्ञा योजना के सभी विकसखण्ड के ग्राम पंचायतों में बगैर निविदा टेंडर निकाले और नाही ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित किए बगैर करोड़ो रूपये का चाइना एलईडी टीवी अपने चहेते दुकानदार से सेटिंग कर मोटी कमीशनखोरी में आनन फानन में खरीदी किये जाने का मामला सामने आया है…और इस समूचे मामले की जांच के लिये कमिश्नर सरगुजा ने जांच के आदेश दिए हैं…
आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने आरटीआई के तहत जो जानकारी प्राप्त की वह चौकाने वाली थी..आरटीआई से हुए इस खुलासे में खरीदी गई98 सेंटीमीटर 40 इंच का माइक्रोमैक्स चाइना एलईडी का मार्केट में करीब 22 हजार रुपये है ..जबकि  उक्त एलईडी टीवी का बिलिंग 31 से 35 हजार रुपये  सरकारी अभिलेखों में दर्ज है..जिसकी लिखित शिकायत  आरटीआई कार्यकर्ता अधिवक्ता डीके सोनी  द्वारा कमिश्नर सरगुजा को की गई थी..तथा   दिनाक 27/9/17 उपायुक्त विकास सरगुजा संभाग द्वारा कलेक्टर बलरामपुर को पत्र भेजकर उक्त सम्बनध में जांच प्रतिवेदन सात दिवस के अंदर मंगा गया था, लेकिन कलेक्टर बलरामपुर के जांच प्रतिवेदन में सन्तुष्टि जनक जवाब के नही मिलने से कमिश्नर सरगुजा ने नए सिरे से मामले की जांच के आदेश दिए है..
वही अब कमिश्नर सरगुजा ने  4 सदस्यों की जांच टीम गठित की है,जिसमे अध्यक्ष उपायुक्त राजस्व आयुक्त कार्यालय को बनाया गया है..यह जांच टीम 15 दिनों के भीतर कमिश्नर सरगुजा को जांच प्रतिवेदन सौपेगा..